For the best experience use Mini app app on your smartphone
DRDO ने फाइटर जेट हादसों में पायलट की जान बचाने वाले स्वदेशी ‘हाई-स्पीड रॉकेट स्लेज’ एस्केप सिस्टम का सफल परीक्षण किया है जिसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। चंडीगढ़ में TBRL की सुविधाओं पर हुए इस टेस्ट में सिस्टम को 800 किमी/घंटे की गति पर परखा गया जिसमें कैनोपी सेवरेंस, इजेक्शन सीक्वेंसिंग और एयरक्रू रिकवरी की क्षमता सफल साबित हुई।
short by ऋषि राज / 09:08 pm on 02 Dec
For the best experience use inshorts app on your smartphone