नासा अपने नए मिशन के तहत लोगों को चांद पर अपना नाम भेजने का मौका दे रही है। इसके लिए नासा की वेबसाइट पर डिजिटल 'बोर्डिंग पास' बनाना होगा। सभी नामों को एसडी कार्ड में सेव कर 2026 में ओरियन अंतरिक्षयान के ज़रिए चंद्रमा की परिक्रमा कराई जाएगी। इसके लिए अबतक 9 लाख से ज़्यादा लोग साइनअप कर चुके हैं।
short by
हिमांशु श्रीवास्तव /
10:13 pm on
02 Dec