केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में मंगलवार को बताया कि भारत में औसतन हर 811 लोगों के लिए 1 डॉक्टर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि देश में 13,86,150 एलोपैथिक और 7,51,768 आयुष चिकित्सक पंजीकृत हैं। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रति 1000 जनसंख्या पर कम-से-कम 1 डॉक्टर की सलाह देता है।
short by
Vipranshu /
10:11 pm on
02 Dec