For the best experience use Mini app app on your smartphone
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में मंगलवार को बताया कि भारत में औसतन हर 811 लोगों के लिए 1 डॉक्टर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि देश में 13,86,150 एलोपैथिक और 7,51,768 आयुष चिकित्सक पंजीकृत हैं। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रति 1000 जनसंख्या पर कम-से-कम 1 डॉक्टर की सलाह देता है।
short by Vipranshu / 10:11 pm on 02 Dec
For the best experience use inshorts app on your smartphone