लगातार 4 दिनों की बड़ी गिरावट के बाद क्रिप्टो मार्केट में मंगलवार को ज़बरदस्त तेज़ी दर्ज़ की गई। बिटकॉइन 6% से ज़्यादा की तेज़ी के साथ आज $91,287 पर पहुंच गया। वहीं, इथेरियम में भी 6% की तेज़ी दर्ज की गई। गौरतलब है, बिटकॉइन अभी भी अपने सर्वकालिक उच्चतम ($1,26,272) स्तर से 28% नीचे कारोबार कर रहा है।
short by
ऋषि राज /
09:51 pm on
02 Dec