$1 बिलियन में अपना स्टार्टअप बेचने वाला भारतीय मूल का शख्स खोज रहा इंटर्नशिप
2023 में अपना स्टार्टअप 'लूम' करीब $1 बिलियन में बेचने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक विनय हिरेमथ के पास अब आय का कोई स्रोत नहीं है। हाल में पॉडकास्ट 'मनीवाइस' में विनय ने बताया, "मैंने $60 मिलियन छोड़ दिए थे...वर्तमान में इंटर्नशिप्स खोज रहा हूं...मैं फिज़िक्स पढ़ रहा हूं...रोबोटिक्स कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर के लिए इंटरव्यू दे रहा हूं।"