₹22,000 से ₹2.2 लाख/माह की सैलेरी....भारतीय शख्स ने शेयर की अपनी 'प्रेरणादायक' कहानी
एक रेडिट यूज़र ने 10 साल में ₹22,000/माह से ₹2.2 लाख/माह कमाने का अपना सफर शेयर किया है। शख्स ने लिखा, "नॉन-टेक बैकग्राउंड से आता हूं...6 साल में केवल ₹40,000/माह के वेतन तक ही पहुंचा था।" उसने कहा, "समय के साथ अपनी स्किल और वैल्यू पर काम किया...ऐडमिनिस्ट्रेटिव HR ट्रांज़ैक्शन में करियर शुरू किया था...अब मैं HR टेक में हूं।"