₹23 लाख होने के बावजूद हर भारतीय को क्यों नहीं मिल सकता यूएई का 'गोल्डन वीज़ा'?
₹23 लाख की एकमुश्त फीस वाले यूएई के 'गोल्डन वीज़ा' के आवेदकों को यूएई की संस्कृति/व्यापार/विज्ञान आदि में उनके योगदान के आधार पर स्वीकृति मिलेगी। निवेशकों को यूएई-मान्यता प्राप्त फंड में ₹4.67 करोड़ का निवेश करना होगा, उद्यमी के पास ₹1.17 करोड़ का व्यवसाय होना चाहिए और डॉक्टरों-वैज्ञानिकों जैसे पेशेवरों को यूएई के सरकारी निकायों से अनुमति की आवश्यकता होगी।