₹4 के शेयर ने दिया 12 साल में 17000% रिटर्न, ₹1 लाख लगाने वाले भी बन गए करोड़पति
ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी यूएनओ मिंडा के शेयर ने 12 साल में 17,000% से अधिक का रिटर्न दिया है। अगस्त 2013 में ₹4.50 पर कारोबार करने वाला यह शेयर मंगलवार को ₹1,075 पर था। अगर इसमें 12 साल पहले ₹1 लाख का निवेश किया होता और होल्ड किया होता आज इसकी वैल्यू लगभग ₹2.41 करोड़ हो गई होती।