₹46000 सैलरी, खाते में आ गए ₹1.5 करोड़..., कर्मचारी ने तुरंत रिज़ाइन कर बंद किया फोन
चिली के सैंटियागो में एक फूड कंपनी ने गलती से अपने कर्मचारी के अकाउंट में उसकी सैलरी से 330 गुना ज्यादा, करीब ₹1.5 करोड़ ट्रांसफर कर दिए। कर्मचारी ने पैसे लौटाने की बजाय इस्तीफा देकर फोन बंद कर लिया। कंपनी ने उस पर केस किया, लेकिन तीन साल बाद कोर्ट ने उसे निर्दोष ठहराया और रकम उसके पास रहने दी।