₹500 करोड़ के सरकारी जेट से गर्लफ्रेंड का शो देखने गए काश पटेल की आलोचना पर FBI ने दी सफाई
गर्लफ्रेंड की परफॉर्मेंस देखने के लिए $60 मिलियन (करीब ₹500 करोड़) के सरकारी जेट से पेंसिल्वेनिया गए काश पटेल अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के डायरेक्टर हैं। आलोचनाओं के बीच एफबीआई ने बचाव करते हुए कहा, "उन्होंने नियम नहीं तोड़ा...सरकारी यात्राओं के लिए वह महंगे हवाईअड्डों के बजाय सरकारी एयरफील्ड का इस्तेमाल करते हैं...यह विकल्प लगभग ढाई गुना सस्ता पड़ता है।"