'70 घंटे काम' और 'मैरी इन 20s' वाले बयानों पर भड़कीं नमिता थापर, कही ये बात
'शार्क टैंक इंडिया' की जज नमिता थापर ने ज़ोहो के को-फाउंडर श्रीधर वेंबू के 'मैरी इन 20s' और इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के '70 घंटे काम' वाले बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा, "ये लीडर्स को हो क्या गया है?" बकौल नमिता, लोगों को शादी और काम के बदले अपने स्वास्थ्य और सपनों को प्राथमिकता देनी चाहिए।