₹9,684 करोड़ में भारतीय मूल के फाउंडर ने OpenAI को बेचा अपना स्टार्टअप
ओपनएआई ने प्रोडक्ट टेस्टिंग स्टार्टअप 'स्टैटसिग' का $1.1 बिलियन (करीब ₹9,684 करोड़) में अधिग्रहण कर लिया है। इसके साथ ही 'स्टैटसिग' के फाउंडर-सीईओ भारतीय मूल के विजय राजी भी ऐप्लिकेशन्स के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ) के रूप में ओपनएआई जॉइन करेंगे। बकौल राजी, अधिग्रहण के बावजूद कंपनी स्वतंत्र रूप से काम करती रहेगी और अपने ग्राहकों को सेवाएं देती रहेगी।