'Download E-PAN' वाले ईमेल से रहें सावधान, जानिए कैसे हो रही ठगी?
पीआईबी/आयकर विभाग ने डाउनलोड पैन 2.0 वाले ईमेल को फर्ज़ी बताया है जिसका मकसद निजी और वित्तीय जानकारियां चुराना है। इस स्कैम में जालसाज़ 'PAN 2.0' को क्यूआर कोड और लिंक के ज़रिए डाउनलोड करने के लिए कहते हैं जो यूज़र्स को जालसाज़ी वाली वेबसाइट पर ले जाता है। इस वेबसाइट पर निजी जानकारी डालने पर पैसे कट सकते हैं।