'गैंग्स ऑफ...' का सेट डिज़ाइन करने वाले प्रोडक्शन डिज़ाइनर वासिक खान का हुआ निधन
प्रोडक्शन डिज़ाइनर वासिक खान का निधन हो गया है जिसकी जानकारी डायरेक्टर अश्विनी चौधरी ने अपने X पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। उन्होंने 'दैट गर्ल इन येलो बूट्स', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'ब्लैक फ्राइडे', 'नो स्मोकिंग' और 'गुलाल' जैसी फिल्मों के सेट डिज़ाइन किए थे। वासिक ने सलमान खान की फिल्म 'दबंग' के लिए करीब 100 स्केच बनाए थे।