‘जिगरा-सावी’ विवाद में गरमाई बहस, दिव्या खोसला ने मुकेश भट्ट के साथ बातचीत को किया पब्लिक
अभिनेत्री दिव्या खोसला ने फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट संग फोन पर हुई बातचीत का एक ऑडियो साझा किया है। दरअसल, दिव्या ने फिल्म 'जिगरा' को अपनी फिल्म 'सावी' की 'कॉपी' बताया था जिसको लेकर भट्ट ने कहा था कि उन्होंने पब्लिसिटी के लिए ऐसा किया। कॉल पर भट्ट ने कहा, "न मेरे से किसी ने पूछा...न मैंने किसी को बोला।"