'जॉनी-जॉनी, यस पापा' कविता का भोजपुरी वर्जन गाती बच्ची का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्ची नर्सरी राइम्स 'जॉनी-जॉनी, यस पापा' का भोजपुरी वर्जन गा रही है। वीडियो में लड़की पियानो बजाते हुए 'जॉनिया रे जॉनिया, हां बाबू जी...चीनी खइले बानी, न बाबू जी' गाती दिख रही है। इस पर एक इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा, "लगता जॉनी गलती से...बिहार में पैदा हो गया 😂😂"