'जॉली LLB 3' में न्यायपालिका का अपमान करने को लेकर अक्षय व अरशद वारसी को नोटिस जारी
पुणे (महाराष्ट्र) की एक अदालत ने फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को लेकर ऐक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी को नोटिस जारी किया है। फिल्म पर कानूनी पेशे और न्यायपालिका का अपमान करने का आरोप है। पुणे के वकील वाजिद खान बिडकर ने याचिका दायर कर कहा कि फिल्म न्याय व्यवस्था और अदालती कार्यवाही का मज़ाक उड़ाती है।