'तू कौन बोल रही है?' पूछताछ के लिए कॉल करने पर विनेश फोगाट से SHO, दोनों में हुई तीखी बहस
जुलाना (हरियाणा) से कांग्रेस विधायक व ओलंपियन रेसलर विनेश फोगाट की बीते दिनों जुलाना के थाना प्रभारी से तीखी बहस हो गई जिसका वीडियो सामने आया है। गुमशुदगी से जुड़े एक मामले को लेकर कॉल करने पर एसएचओ ने उनसे 'तू कौन बोल रही है?' कहा जिसपर फोगाट ने कहा, "आपको बोलने की तमीज़ नहीं?...दिन में दारू पीता है क्या?"