'तंज़ानिया में चुनाव के बाद हिंसा में 700 लोगों की हुई मौत', विपक्षी दल ने किया दावा
तंज़ानिया में मुख्य विपक्षी दल ने दावा किया है कि चुनाव के बाद हिंसक प्रदर्शन में पिछले 3 दिनों में 700 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है। बकौल रिपोर्ट्स, राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने मतदान के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वियों को चुनाव लड़ने से रोक दिया या फिर उन्हें जेल में डाल दिया जिसके चलते अराजकता फैली है।