'तुम्हें तो 4-5 गर्लफ्रेंड चाहिए': एमपी में डैम में कूदने से पहले नवविवाहिता
मध्य प्रदेश के भोपाल में एक नवविवाहिता ने कथित तौर पर दहेज प्रताड़ना और पति के उत्पीड़न से तंग आकर मंगलवार शाम डैम में छलांग लगा दी लेकिन उसे बचा लिया गया। डैम में कूदने से पहले उसने वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाया था, "तुम्हें तो एक गर्लफ्रेंड कहां चाहिए, 4-5 चाहिए...अगर ज़िंदगी नरक करना है तो ही शादी करना।"