'दिल लगाने से अच्छा है, पौधे लगाएं' लिखे बोर्ड की तस्वीर हुई वायरल, लोगों ने की तारीफ
सोशल मीडिया पर एक बोर्ड की तस्वीर वायरल हुई है जिस पर लिखा हुआ है, "दिल लगाने से अच्छा है, पौधे लगाएं। ये घाव नहीं छांव देंगे।" यह तस्वीर X पर @Aditi35023243 नामक अकाउंट से पोस्ट की गई और कैप्शन में लिखा है, "जनहित में जारी।" लोगों ने वायरल हुई इस तस्वीर की काफी तारीफ की है।