नागौर का चमत्कारी बुलंद दरवाज़ा; यहां से गुज़रते ही पूरी होती हैं मुरादें
नागौर में सूफी हमीदुद्दीन नागौरी बुलंद दरवाज़ा दरगाह के बाहर मुहम्मद बिन तुगलक का बनवाया बुलंद दरवाज़ा है जिसकी अद्भुत नक्काशी देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। वहीं, इस दरवाज़े को लेकर लोगों की मान्यता है कि दरवाज़े के पास से गुज़रने वाले ज़ायरीन (श्रद्धालुओं) की हर मुराद पूरी होती है। यह नागौर के प्रमुख इमारतों में से एक है।