'पंचायत' की रिंकी की 'बनराकस' के साथ तस्वीर हुई वायरल; लोग बोले- पार्टी बदल ली
'पंचायत' वेब सीरीज़ में रिंकी का किरदार निभाने वाली ऐक्ट्रेस संविका का शो में भूषण उर्फ बनराकस का किरदार निभाने वाले ऐक्टर दुर्गेश कुमार के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। फोटो पर एक यूज़र ने कमेंट किया, "रिंकी ने पार्टी बदल ली।" वहीं, एक अन्य यूज़र ने लिखा, "यहां तो अलगे फ्रॉड चल रहा है।"