'प्लीज़ भगाओ-भगाओ', जंगल सफारी में जिप्सी के पीछे दौड़ पड़ा हाथी; सामने आया वीडियो
बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के अमानगढ़ टाइगर रिज़र्व में जंगल सफारी के दौरान एक हाथी ने पर्यटकों से भरी जिप्सी का पीछा किया। कैमरे में रिकॉर्ड हुए इस खौफनाक मंज़र के दौरान गाड़ी में बैठे लोग चालक से, 'भगाइए प्लीज़, भगाओ, भाई भगाओ' कहते सुनाई दिए। हालांकि, इस घटना में जिप्सी चालक की सूझबूझ से सभी पर्यटकों की जान बच गई।