'पहली बार' भारत ने 3 दोस्तों संग शुरू किया अहम मिशन, टेंशन में आया चीन
भारत ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और सहयोग को बढ़ाने की दिशा में क्वॉड देशों (भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया) के तटरक्षक बलों ने विलमिंगटन घोषणा के तहत पहली बार 'क्वॉड समुद्री निगरानी मिशन' शुरू किया है। क्वॉड देशों की टुकड़ी गुआम द्वीप की ओर कूच कर रही है जिसे लेकर अमेरिका-चीन के बीच तनातनी रही है।