'भविष्य के कोहली' का टैग पाने वाले उन्मुक्त चंद पर बनी डॉक्यूमेंट्री का टीज़र हुआ रिलीज़
2012 में अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान रहे उन्मुक्त चंद पर एक डॉक्यूमेंट्री 'अनब्रोकन: द उन्मुक्त चंद स्टोरी' बनाई गई है जिसका टीज़र रिलीज़ हो गया है। इस डॉक्यूमेंट्री में उनके क्रिकेट से जुड़े संघर्ष के सफर को दर्शाया जाएगा। गौरतलब है कि एक समय उन्मुक्त की तुलना विराट कोहली के साथ की जाती थी।