मीठा ज़हर: 'कैंसर का रोग बढ़ा रहा कचौरी व समोसे का काला तेल' वाली खबर शेयर कर डॉक्टर
मशहूर सर्जन डॉ. बीएल बैरवा ने 'कैंसर का रोग बढ़ा रहा कचौरी व समोसे का काला तेल' वाली खबर ट्वीट कर लिखा है, "मीठा ज़हर।" वरिष्ठ चिकित्सक ओपी मीणा ने कहा, "जले हुए तेल में बनाई गई खाद्य सामग्री कई तरह की बीमारियां फैलाती है…इससे हार्ट अटैक आ सकता है, नसों में ब्लॉकेज और लकवा तक हो सकता है।"