'महाराजा' लुक में तलवार के साथ दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला में किया अपना डेब्यू
पंजाबी सिंगर व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने इस बार मेट गाला-2025 में डेब्यू किया है। इवेंट में दिलजीत 'महाराजा' लुक में तलवार के साथ नज़र आए जिसकी तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दिलजीत के आउटफिट को फैशन डिज़ाइनर प्रबल गुरुंग ने डिज़ाइन किया है जिसके केप पर 'गुरुमुखी मूल मंत्र' लिखा हुआ है।