'रामायण' के भाग 1 की शूटिंग हुई पूरी, रवि दुबे को गले लगाते रणबीर कपूर की तस्वीर आई सामने
फिल्म 'रामायण' के पहले भाग की शूटिंग पूरी हो गई है जिसकी रैप अप पार्टी में ऐक्टर रणबीर कपूर ने ऐक्टर रवि दुबे को गले लगाया। फिल्म में रणबीर कपूर 'भगवान राम', साऊथ ऐक्ट्रेस साईं पल्लवी 'माता सीता' और रवि दुबे 'लक्ष्मण' का रोल निभा रहे हैं। यह फिल्म अगले वर्ष दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।