'रोज़ बॉस प्रताड़ित करता है' लिखकर राजस्थान में प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी ने की खुदकुशी
जयपुर (राजस्थान) में प्राइवेट कंपनी के एक 35-वर्षीय कर्मचारी ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली है। उसने सुसाइड नोट में लिखा, "पापा जहां तक लड़ सकता था, वहां तक लड़ा हूं लेकिन क्या करूं? अब मैं सब हार गया। मुझे रोज़ ऑफिस में बॉस मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।" पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।