'सास-दामाद' की लव स्टोरी में लड़के के पिता ने लिया बड़ा फैसला, बेटे को संपत्ति से किया बेदखल
अलीगढ़ (यूपी) में होने वाली सास के साथ भागने वाले राहुल के पिता ने अपने बेटे को संपत्ति से बेदखल कर दिया है। उन्होंने बताया कि सास के साथ बेटे के भागने से पूरे परिवार की बदनामी हो रही है और अब उससे रिश्ता रखने का कोई मतलब नहीं है। बकौल पिता, राहुल नकदी और आभूषण लेकर गया है।