'सत्ता के लिए रियल पार्टी...', शिंदे पर कामरा की टिप्पणी को लेकर जया बच्चन ने दी प्रतिक्रिया
अभिनेत्री-सांसद जया बच्चन ने 'शिवसेना नेता बोल रहे हैं कि कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे का अपमान किया' सवाल पर कहा है, "ये लोग सत्ता के लिए रियल पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में आ गए…वो बाला साहब का अपमान नहीं है?" उन्होंने कहा, "बोलने पर पाबंदी लग जाएगी तो...मीडिया वालों का क्या होगा?...ऐसे ही आप लोगों की हालत खराब है।"