'हम हरियाणा से हैं, डरते नहीं', 80 वर्षीय शख्स ने 15,000 फीट से लगाई छलांग; वायरल हुआ वीडियो
80 वर्षीय शख्स का 15,000 फीट की ऊंचाई से स्काईडाइविंग करते हुए वीडियो वायरल हो गया है। स्काईडाइविंग करने से पहले 'आपको जहाज़ से फेकेंगे डर तो नहीं लग रहा है?' सवाल पर बुज़ुर्ग ने कहा, "डरा नहीं करते, हम हरियाणा से हैं।" वीडियो पर एक शख्स ने कहा, "ताऊ में जिगरा है।" अन्य ने कहा, "मान गए दादा ने।"