'ज़्यादा बोला तो जेल में पूरा बुढ़ापा कटेगा...', दफ्तर में रील देख रही लड़की ने सीनियर को धमकाया
दफ्तर में रील देखते हुए पकड़ी गई एक लड़की ने अपने सीनियर के टोकने पर उसे जेल भिजवाने की धमकी दी जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वह कह रही है, "100 नंबर पर फोन लगाकर जेल भिजवा दूंगी। मेरी एसपी तक पहचान है। पूरे स्टाफ को निकलवा दूंगी। पूरा बुढ़ापा जेल में कटेगा।"