1 जनवरी से सिर्फ '1600' से शुरू होने वाले नंबरों से आएंगे सभी बैंकों के प्रमोशनल कॉल: सरकार
संचार नियामक ट्राई ने सभी बैंकों, म्यूचुअल फंड्स कंपनियों, एएमसी, एनबीएफसी और पेंशन फंड मैनेजर्स को निर्देश दिया है कि वे प्रमोशनल कॉल्स के लिए '1600' से शुरू होने वाले नंबरों का इस्तेमाल करें। बैंकों के लिए 1 जनवरी-2026, बड़े एनबीएफसी के लिए 1 फरवरी-2026 और अन्य एनबीएफसी व ग्रामीण बैंकों के लिए 1 मार्च-2026 की डेडलाइन रखी गई है।