लाइव स्ट्रीम पर टॉर्चर सहता रहा इन्फ्लुएंसर, 10 दिन के चैलेंज ने कैमरे के सामने ले ली जान
10 दिन-10 रात का टॉर्चर चैलेंज लेने वाले फ्रांसिसी इन्फ्लुएंसर जीन पोर्मानोव की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान मौत हो गई है। 46-वर्षीय जीन 300 घंटे से स्ट्रीमिंग कर रहे थे और इस दौरान उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा था। उनके साथियों ने लोगों से स्ट्रीमिंग के आखिरी के मिनट का वीडियो शेयर न करने की अपील की है।