10 मिनट में डिलीवरी करने के दावे को साबित करें: ब्लिंकिट, ज़ेप्टो, स्विगी इंस्टामार्ट से सरकार
केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट, ज़ेप्टो और बिगबास्केट (बीबी-नाउ) जैसे क्विक डिलीवरी प्लैटफॉर्म्स से उनके विज्ञापनों में किए जाने वाले '10 मिनट में डिलीवरी' जैसे दावों को साबित करने को कहा है। 'मनीकंट्रोल' के अनुसार, प्लैटफॉर्म्स से बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में डिलीवरी में लगने वाले औसत समय की जानकारी मांगी गई है।