116 साल की हुईं दुनिया की सबसे उम्रदराज़ इंसान एथेल, भारत से रहा है खास नाता
दुनिया की सबसे उम्रदराज़ इंसान एथेल कैटरहम ने आज (गुरुवार) अपना 116वां जन्मदिन मनाया। एथेल 18 साल की उम्र में भारत में रहती थीं और उन्होंने एक ब्रिटिश परिवार में नैनी की नौकरी कर ली। एथेल 110 वर्ष की उम्र में कोविड-19 से संक्रमित हुई थीं और वह कोविड-19 महामारी से बचने वाली सबसे बुज़ुर्ग महिलाओं में से एक हैं।