152% बढ़ा इस केमिकल कंपनी का मुनाफा, 16% चढ़े शेयर; ₹6.50/शेयर डिविडेंड देगी कंपनी
केमिकल कंपनी नवीन फ्लोरीन इंटरनैशनल का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 152% बढ़कर ₹148 करोड़ हो गया है। वहीं, रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 46% बढ़कर ₹758.42 करोड़ हो गया। इन नतीजों के साथ कंपनी ने ₹6.50/शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान भी किया है। कंपनी का शेयर शुक्रवार को 16% चढ़कर ₹5,839 पर पहुंच गया था।