18.3 करोड़ ईमेल पासवर्ड हुए 'लीक', कैसे चेक करें डेटा लीक?
Have I Been Pwned वेबसाइट के मुताबिक, बड़े डेटा ब्रीच में 18.3 करोड़ ईमेल पासवर्ड और एड्रेस लीक हुए हैं। यह ब्रीच अप्रैल में हुआ था और इसमें 3.5 टेराबाइट्स डेटा है। ऑस्ट्रेलियन माइक्रोसॉफ्ट रीजनल डायरेक्टर और साइट के क्रिएटर ट्रॉय हंट ने बताया कि यह जीमेल लीक नहीं है। यूज़र्स HaveIBeenPwned.com पर जाकर डेटा ब्रीच चेक कर सकते हैं।