2 दिन में 10% चढ़ा TAC इन्फोसेक का शेयर, विजय केडिया के पास है करीब 11% हिस्सेदारी
टीएसी इन्फोसेक के शेयर में गुरुवार को 5% का अपर सर्किट लगा और कंपनी का शेयर ₹1,034.95 पर बंद हुआ। इस तेज़ी के साथ ही पिछले 2 कारोबारी दिन में इस शेयर में 10% के अधिक की तेज़ी देखी गई है। गौरतलब है कि दिग्गज निवेशक विजय केड़िया के पास इस कंपनी के 11.47 लाख (10.95% हिस्सेदारी) शेयर हैं।