2 महाविशाल ब्लैकहोल टकराए और बन गया नया ब्लैकहोल, तेज़ी से बढ़ रहा है पृथ्वी की ओर
वैज्ञानिकों ने एक दुर्लभ घटना देखी है जिसमें दो महाविशालकाय ब्लैकहोल आपस में टकराए और उनके विलय से बना नया ब्लैकहोल अभूतपूर्व गति से अंतरिक्ष में घूमने लगा। वैज्ञानिकों ने पाया कि नया ब्लैकहोल अपनी आकाशगंगा से लगभग 1,200 किमी/सेकंड की गति से बाहर निकल गया। माना जा रहा है कि यह तेज़ी से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है।