28वीं मंज़िल के आलीशान फ्लैट में रहता है बछड़ा जिसकी संगत में घर के कुत्ते भी खाने लगे घास!
चेन्नई में एक हाई-राइज़ बिल्डिंग की 28वीं मंज़िल के लग्ज़री अपार्टमेंट में एक बछड़ा रहता है। बछड़े को गोद लेने वालीं आर्किटेक्चरल डिज़ाइनर थेजस्विनी एस रंगन ने बताया कि इसका नाम 'मिस्टर ऐलेक्स' है जो उन्हें सड़क पर घायल हालत में मिला था। बकौल रंगन, बछड़े की संगत में घर के पालतू कुत्ते भी उसके साथ घास खाने लगे हैं।