3 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के लिए 14 अप्रैल से शुरू होगा प्री-रजिस्ट्रेशन
श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने बताया है कि 2025 की अमरनाथ यात्रा के लिए 14 अप्रैल से प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। एसएएसबी ने कहा है, "पंजीकरण और परमिट जारी करना 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर किया जाएगा।" वहीं, अमरनाथ यात्रा इस साल 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त को खत्म हो जाएगी।