3 जनवरी को हमने उसका जन्मदिन मनाया था: बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए जवान का दोस्त
बीजापुर (छत्तीसगढ़) में नक्सली हमले में शहीद हुए कॉन्स्टेबल सुबरनाथ यादव के दोस्त मनमोहन ने बताया है, "3 जनवरी को हमने सुबरनाथ का जन्मदिन मनाया था।" उन्होंने कहा, "वह (सुबरनाथ) यह कहकर समारोह से चला गया कि उसे नक्सल विरोधी अभियान के लिए जाना है। उसकी इस वर्ष गांव में मकान बनाने व शादी करने की योजना थी।"