3 दिन की बच्ची का तय कर दिया था निकाह, 6 साल की होने पर लेने आया शौहर
ऑनलाइन वायरल हुए एक वीडियो में पिता बता रहा है कि उसने बेटी के 3-दिन के होने पर निकाह तय कर दिया था। बच्ची के 6-साल के होने पर उसका शौहर लेने आया। बच्ची के निकाह से मना करने की स्थिति में उसके पिता ने कहा कि बेटियों को मारना चिड़िया मारने जैसा है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता।