30 साल से यूपी के इस गांव में नही आई पुलिस, बड़े-बुज़ुर्ग खुद करते हैं विवादों का निपटारा
हापुड़ (यूपी) के रतनगढ़ गांव से बीते 30-साल में थाने में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं हुई है और ना ही किसी ग्रामीण के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। ब्रजघाट के चौकी इंचार्ज इंद्रकांत यादव ने बताया कि छोटे-मोटे मामले गांव के बड़े-बुज़ुर्ग ही सुलझा लेते हैं। गांव में करीब 50 परिवार रहते हैं व लगभग सभी युवा नौकरीपेशा हैं।