300 साल पुराना है जयपुर का यह मंदिर, पड़ती है सूर्य की पहली किरण
जयपुर में अरावली पर्वत श्रृंखला की पहाड़ी पर स्थित सूर्य मंदिर करीब 300 वर्ष पुराना है और इसका निर्माण महाराज सवाई जय सिंह के दूत श्री राव कृपा रामजी ने करवाया था। वहीं, जयपुर में सूर्य की पहली किरण इस मंदिर पर भगवान सूर्य देवता पर ही पड़ती हैं। इसमें सूर्य भगवान के साथ उनकी पत्नी का विग्रह स्थापित है।