33 साल से US में रह रही 'पंजाबी दादी' को हिरासत में लिए जाने पर आक्रोश, लोगों ने किया प्रदर्शन
कैलिफोर्निया की 73-वर्षीय महिला हरजीत कौर को अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ने हिरासत में लिया है जिससे सिख समुदाय में भारी आक्रोश है। 1992 में दो बच्चों संग कौर भारत से अमेरिका गईं और हरक्यूलिस में 'पंजाबी दादी' नाम से मशहूर हैं। उनकी रिहाई की मांग को लेकर कॉन्ट्रा कोस्टा काउंटी में लोगों ने प्रदर्शन किया है।