4 मिनट पहले काम बंद करने पर अमेरिकी कंपनी के भारतीय HR ने कर्मचारी को डांटा, वायरल हुई चैट
एक अमेरिकी कंपनी के भारतीय एचआर ने तय समय से 4 मिनट पहले काम बंद करने वाले कर्मचारी को फटकार लगाई। सामने आई चैट में एचआर ने कर्मचारी से कहा, "अपनी मनमर्ज़ी नहीं कर सकते...काम पूरा हो गया फिर भी नहीं।" प्रतिक्रिया देते हुए एक यूज़र ने कहा, "मेरी कंपनी ऐसे ट्रैक करती तो मैं जेल में होता।"